
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई से लेनदेन के लिए क्रेडिट लाइन सेवा शुरू कर दी है. इसके तहत यूपीआई से भुगतान व्यवस्था को बैंकों की तरफ से जारी पहले से मंजूर कर्ज (प्री-अप्रूव्ड लोन) सेवा से जोड़ दिया जाएगा. इससे बैंक ग्राहक खाते में पैसा नहीं होने पर भी भुगतान कर सकेंगे.
आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यह सुविधा अधिकांश सरकारी और निजी बैंक शुरू कर सकते हैं. आरबीआई ने इसी साल अप्रैल में इसका प्रस्ताव रखा था.
यह एक तरह का ऋण होगा, जो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए पहले से मंजूर होगा. इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही ग्राहक को खर्च करने के लिए निश्चित रकम निर्धारित की जाएगी. कुछ बैंकों में इसकी सीमा 50 हजार रुपये तक हो सकती है. इस रकम का इस्तेमाल ग्राहक जरूरत पड़ने पर यूपीआई से भुगतान के लिए कर सकेंगे. जितनी राशि खर्च की जाएगी, उतने पर ही बैंक ब्याज वसूलेंगे. इससे नकद पैसा नहीं निकाला जा सकेगा.
यूपीआई ऐप को ऐसे लिंक करें
● अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें. इसके बाद नए पे-लेटर खाते का विकल्प चुनें.
● अब जिस बैंक में क्रेडिट लाइन सेवा हुई है, उसका चयन करें. फिर यूपीआई पिन का चयन करें. इसके बाद भुगतान कर सकेंगे.
ग्राहकों को ऐसे फायदा
● ग्राहकों को अलग-अलग कार्ड नहीं रखना पड़ेगा. मोबाइल से ही यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे.
● क्रेडिट कार्ड बनने में समय लगता है. क्रेडिट लाइन को तुरंत मंजूरी मिलेगी.