तकनीकीट्रेंडिंगव्यापारशिक्षा एवं रोजगार
जियो की एयर फाइबर सेवा आज से शुरू होगी
रिलायंस जियो आज गणेश चतुर्थी को एयर फाइबर सेवा शुरू करेगी. यह 5जी वायरलैस ब्रॉडबैंड सेवा होगी. इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को वार्षिक बैठक में की थी.
जियो एयर फाइबर सेवा से घरों और ऑफिस में 5जी नेटवर्क के लिए केबल से कनेक्शन लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस पर 1.5 जीबीपीएस तक की रफ्तार मिलेगी. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 6,000 रुपये हो सकती है. इसमें सुरक्षा राशि भी शामिल होगी.
कहीं से भी इस्तेमाल इसका डिवाइस पोर्टेबल होगा और इसे स्मार्टफोन की तरह एक से दूसरी जगह उठाकर रखा जा सकेगा. इस डिवाइस में जियो 5जी सिम कार्ड लगाना होगा. इसके लिए कई प्लान पेश किए जा सकते हैं. इस डिवाइस को वाईफाई-6 सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.