राजनांदगांव . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया है. जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में विकास का पहिया थम गया है और राज्य में भाजपा की सरकार बनने से ही इसे गति मिल पाएगी.
अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भाजपा की एक रैली में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यदि राज्य में कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार के साथ-साथ तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति को ही बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. राज्य में कई घोटाले हुए हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य के विकास के लिए क्या किया. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ. शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के चलते साजा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई. अगर भाजपा राज्य में फिर से सत्ता में आई तो भुनेश्वर साहू के हत्यारे को सजा दिलाई जाएगी.
रमन सिंह ने नामांकन भरा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहे.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की कांग्रेस ने अमित शाह के एक बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री की ओर से अनुचित टिप्पणी की गई. उन्होंने मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.
शारदा मंदिर में पूजा घाटी में शांति का प्रतीक
कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक नवनिर्मित शारदा मंदिर में सोमवार को वर्ष 1947 के बाद पहली बार शारदीय नवरात्रि पर पूजा-अर्चना की गई. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह घाटी में शांति का प्रतीक है. इससे साफ पता चलता है कि कश्मीर में हालात अब लगभग सामान्य हैं. अमित शाह सोमवार को उत्तर कोलकाता में देवी दुर्गा के पूजा उत्सव में शामिल हुए. उन्होंने उत्सव का उद्धाटन करते हुए कहा कि वह बंगाल में शांति के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना करेंगे.