भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच आज (12 नवंबर) वर्ल्ड कप में टक्कर होगी. यह इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मैदान पिछले कुछ सालों से चौकों-छक्कों की बारिश के लिए पहचाना जाता है. यहां IPL में तो खूब रन बरसते ही हैं, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में भी जमकर रनों की बारिश होती है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह हो सकता है.
27 मैचों में 17 बार 300+ स्कोर
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 14 बार रन चेज़ करने वाली टीम ने सफलता हासिल की है. वैसे, यहां पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना ही पसंद करती है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 401 रन रहा है, जो इसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, न्यूनतम स्कोर 156 रहा है. यह स्कोर भी इसी वर्ल्ड कप के दौरान बना है. खास बात यह है कि यहां खेले गए 27 मैचों में 17 बार टीमों ने 300+ का स्कोर बनाया है.
फास्टर्स चटकाते हैं ज्यादा विकेट
इस वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में 4 मैच खेले गए हैं. इनमें दो मैच कम स्कोर वाले रहे हैं लेकिन दो मैचों में खूब रन बरसे हैं. न्यूजीलैंड ने तो यहां 401 का विशाल स्कोर खड़ा किया ही था, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस वर्ल्ड कप में यहां 367 रन जड़ चुकी है. इस मैदान पर छक्के भी खूब बरसते हैं. हिटमैन रोहित शर्मा यहां महज 4 मैचों में 28 छक्के जड़ चुके हैं. बैटिंग फ्रेंडली इस मैदान पर तेज गेंदबाज को भी अच्छी सफलताएं मिलती रही हैं. यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप-5 में सभी फास्टर्स शामिल हैं.
आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
बेंगलुरु की विकेट के मिजाज में आज बदलाव को कोई गुंजाइश नहीं है. यह विकेट बैटिंग फ्रेंडली ही रहने वाला है. यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी. यहां की बाउंड्रीज छोटी है, ऐसे में खूब छक्के भी बरस सकते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मौके होंगे लेकिन स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी नहीं रहने वाले हैं. अगर टीम इंडिया यहां पहले बल्लेबाजी करती है तो रनों का पहाड़ खड़ा हो सकता है.