राष्ट्रीय
राष्ट्रपति मुर्मु 21 को 32 किमी तक करेंगी ट्रेन यात्रा
जमशेदपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के बादामपहाड़ से अपने गांव ओडिशा के रायरंगपुर तक 32 किलोमीटर ट्रेन में यात्रा करेंगी. इससे पहले वे बादामपहाड़ स्टेशन पर तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ करेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने इस कार्यक्रम का शिड्यूल जारी कर दिया है.
इस समारोह में ओडिशा के मंत्रियों समेत दक्षिण पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक व चक्रधरपुर के डीआरएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. नई ट्रेन के लिए रैक हटिया से आ रहा है. दूसरी ओर टाटानगर के ट्रेन क्लर्क भी आठ कोच का रैक तैयार कर रहे हैं, जबकि मेमू ट्रेन का रैक पहले से उपलब्ध है.