धर्म एवं साहित्यअन्य खबर
मेरठ में है उर्दू में लिखी इकलौती रामायण
मेरठ. देश के बंटवारे से पहले साल 1919 में लाहौर से उर्दू में रामायण छपी थी. पाकिस्तान से प्रकाशित उर्दू रामायण आज मेरठ के चौ.चरण सिंह विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी में सुरक्षित है.
विश्वविद्यालय का दावा है कि देशभर के विश्वविद्यालयों में यह इकलौती उर्दू रामायण है. डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ.जमाल अहमद सिद्दीकी के अनुसार 105 साल पहले छपी उर्दू की रामायण डिजिटल फॉर्मेट में बदली गई है.
डॉ. सिद्दीकी के अनुसार यह दुर्लभ कृति हैं. मूल कॉपी लाइब्रेरी अफसरों की मौजूदगी में ही देखी जा सकती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रामायण संस्कृत, अंग्रेजी और हिन्दी में है. उर्दू में केवल यह सीसीएसयू में है.