व्यापार
एक्सपर्ट बोले-150 रुपये तक जाएगा शेयर, नई ऊंचाई पर स्टॉक
जोमैटो , एक्सपर्ट बोले-150 रुपये तक जाएगा शेयर, नई ऊंचाई पर स्टॉक
शेयर मार्किट : जोमैटो के शेयर 150 रुपये तक जा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. 1 साल में जोमैटो के शेयरों में 153% का उछाल आया है. कंपनी के शेयर गुरुवार को 137.95 रुपये पर पहुंच गए हैं
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं. जोमैटो (Zomato) के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 137.95 रुपये पर पहुंच गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि जोमैटो के शेयरों में और तेजी आ सकती है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस HSBC ने जोमैटो के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 44.35 रुपये है.