Tata Group ब्रांड फाइनैंस 2024 के टॉप 100 में एकमात्र भारतीय ब्रांड
नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार वाला टाटा समूह ब्रांड फाइनैंस 2024 के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में एकमात्र भारतीय ब्रांड है. साल 2024 में टाटा की रैंकिंग सुधरकर 64वें स्थान पर हो गई है, जबकि साल 2023 यह 69वें स्थान पर थी. टाटा समूह का कुल मूल्य 28.63 अरब डॉलर रहा है.
यह रैंकिंग ब्रांड फाइनैंस ग्लोबल 500 सूची का हिस्सा है, जिसे बुधवार को दावोस में जारी किया गया है. ग्लोबल 500 रैंकिंग के अनुसार 14 भारतीय कंपनियां इसमें शामिल हैं तथा उनमें से केवल जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एसबीआई के ब्रांड मूल्य में ही गिरावट देखी गई है.
इस सूची में टाटा समूह के बाद जिन अन्य शीर्ष ब्रांडों का उल्लेख किया गया है, वे हैं – इन्फोसिस (145), एलआईसी (222), एचडीएफसी बैंक (228) और रिलायंस समूह (261). ब्रांड फाइनैंस ने आईटी सर्विसेज 25, 2024 रैंकिंग भी जारी की. सूची में एक्सेंचर ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरे स्थान पर कायम रही और इसका ब्रांड मूल्य दो अरब डॉलर बढ़कर 19.2 अरब डॉलर हो गया. ब्रांड फाइनैंस 2024 की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सेंचर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस तीन शीर्षस्थ आईटी ब्रांड हैं.