बस्तर संभागछत्तीसगढ़
बस्तर को मिलेगी वाया रायपुर दिल्ली की एयर कनेक्टिविटी
जगदलपुर. लंबे वक्त से बस्तर को दिल्ली की एयर कनेक्टिविटी देने की कवायद चल रही है. इसके अनुसार बस्तर से दिल्ली को जोड़ने एक नई फ्लाइट शुरू हो सकती है. फ्लाइट के समर शेड्यूल यानी मार्च-अप्रैल में शुरू होने की संभावना है.
बस्तर जिला प्रशासन पिछले दो साल से इस दिशा में स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व यहां से एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली तक के लिए शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था. अब बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.