गर्भपात का अधिकार देने वाला फ्रांस पहला देश बना
महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने वाला फ्रांस दुनिया का पहला देश बन गया है. फ्रांस के संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल किया गया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया था.
गर्भपात के अधिकार को लेकर आए प्रस्ताव के पक्ष में सांसदों के मतदान के बाद इसे पास कर दिया गया. ये कानून महिलाओं को गर्भपात की आजादी देता है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि उन्होंने महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के सांसदों ने महिलाओं को गर्भपात की आजादी से जुड़े 1958 के संविधान को संशोधित करने के पक्ष में लगभग एकतरफा मतदान किया. वर्साय की संसद ने इस प्रस्ताव को 780-72 वोटों के भारी बहुमत के साथ पास किया. यानी 780 मत इसके पक्ष में तो सिर्फ 72 वोट विरोध में आए. हालांकि, गर्भपात विरोधी समूहों ने इसकी आलोचना की है.