अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा के साथ सियासत शुरू हो गई. भाजपा के कई नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है तो वहीं विपक्षी दलों ने इसको लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है.
भाजपा के कई नेताओं ने शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फैसले के लिए उनका आभार जताया. साथ ही कहा कि इससे माताओं-बहनों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन प्रदान करने में सहायता मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैसले को संवेदनशील करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री ने एक बड़ा उपहार दिया है.