एक संदिग्ध गिरफ्तार, दो फरार हुए, तलाश चल रही
राजनांदगांव: डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुसरा में बीती रात को चोरी की नीयत से घर में घुसे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं दो आरोपी फरार है.
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुसरा निवासी साहूकार सुमीत अग्रवाल के घर में शनिवार रात करीब साढ़ 8 बजे तीन चोर पीछे के दरवाजा से घर के अंदर चोरी की नीयत से घुसे थे.
इस दौरान सुमित का भाई खाना खाने के बाद पीछे के खुले दरवाजा को बंद करने पहुंचा. दरवाजा बंद करते ही घर में घुसे तीनों आरोपी हड़बड़ा गए और घर में कैद हो गए. इस बीच अग्रवाल के भाई की नजर आरोपियों पर पड़ी. अग्रवाल शोर मचाने लगा. इस बीच घर के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इस दौरान तीनों आरोपी शोर मचा रहे अग्रवाल को दबोच लिए.
धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया
मौका पाकर तीनों आरोपी घर से फरार हो गए. इस बीच आसपास के ग्रामीणों को अग्रवाल के घर चोर घुसे होने की जानकारी हुई. ग्रामीण एकत्रित होकर आरोपियों को तलाश करने गांव के चारों ओर फैल गए. ग्रामीणों ने एक आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिए.