कवर्धा: जिले में नकली नोट के लेनदेन का मामला सामने आया है. किसान को 100-100 रुपए के 47 नकली नोट थमा दिए, जिसकी जानकारी उसे बाद में हुई. पीड़ित किसान ने कुकदुर थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना कुकदुर अंतर्गत ग्राम नेऊर निवासी हेमचंद यादव ने लिखित आवेदन दिया कि एक व्यक्ति 50 किलो राहर खरीदी कर उसे 100-100 रुपए के 47 नकली नोटों को असली नोट के रूप में दिया.
कुकदुर थाना से मिली जानकारी अनुसार 12 मार्च को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति मोटर साइकिल से घर आया. वह काला शर्ट, सफेद जींस पहना था. साथ ही काला-लाला रंग के स्कार्फ से चेहरा ढका था.
अपने पास एक काले रंग का बैग रखा था और बोला कि वह 50 किलो राहर खरीदने आया है. उनसे बताया कि कुई बैंक में काम करता है और पण्डरिया का रहने वाला है. हेमचंद ने अपने पास रखे राहर का उससे सौदा किया और 50 किलो राहर दिया. इसके बदले 100-100 रुपए के 47 नोट कुल 4700 रुपए दिए. राहर को रखकर चला गया.
किसान ने नोट पर गौर नहीं किया और उसे पेटी में रख दिया. दो दिन बाद 15 मार्च को रुपए की आवश्ध्कता पड़ने पर वहीं 100-100 रुपए नोट निकाले. इस पर नोट नकली जैसा अहसास हुआ. 47 नोट को निकाला. पहले से रखे 100 रुपए के नोट में मिलान कर देखा तो 47 नोटों का साईज छोटा था.
छुकर देखने पर अन्य पास रखे 100 रुपए के नोट से अलग महसूस हो रहा था. वहीं अधिकांश नोंटो का सीरीयल एक जैसे था. नोटो के सीरीज क्रमांक 443775 के 13 नग, सीरीज क्रमांक 087062 के 9 नग, सीरीज क्रमांक 551668 के 14 नग, सीरीज क्रमांक 148963 के 8 नग, सीरीज क्रमांक 144292 का 1 नग और सीरीज क्रमांक 144867 के 2 नग नकली नोट थे. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 489 ख भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया.