सेना का ध्यान स्वदेशीकरण और तकनीक पर केंद्रित
पुणे: भारतीय सेना की दक्षिण कमान स्वदेशीकरण, तकनीक को अपनाने और परिचालन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. एक अप्रैल को अपना 130वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी है. दरअसल,
यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी और बड़ी कमान है, जिसके तहत 11 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों का 41 फीसदी भूमि क्षेत्र आता है.
दक्षिणी कमान के 38वें लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने 2024 के दौरान परिवर्तनकारी बदलाव के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के बारे में बात की.
अपाचे हेलीकॉप्टर से लैस होगी दक्षिण कमान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, सेना की परिचालन प्रभाविता के तौर पर दक्षिण कमान क्षेत्र में इस साल 15 मार्च को पहली मध्यम लिफ्ट अटैक हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन की स्थापना की गई.
यह स्क्वाड्रन बोइंग के आधुनिक अपाचे ए एच 64ई हेलीकॉप्टर से लैस होगी. वहीं देश में आने वाले महीनों में दो चरणों में छह अनुबंधित हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की जाएगी.