बस्तर संभागछत्तीसगढ़राजनीति
वोटरों से कनेक्ट करने के लिए लखमा ने लड़वाया मुर्गा
जगदलपुर: बस्तर में लोकसभा चुनाव के प्रचार से अब खास तस्वीरें आने लगी हैं. अपने हरफनमौला अंदाज से विरोधियों के माथे पर बल डालने वाले कवासी लखमा ने फिर एक बार अपने खांटी बस्तरिया अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रविवार को बस्तर के पुसपाल में साप्ताहिक बाजार के दौरान लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा मुर्गा लड़वाते नजर आए. इस दौरान बाजार में मौजूद सभी लोग यह मुकाबला देखने के लिए जुट गए.
कवासी लखमा राजनीति में आने से पहले भी मुर्गा लड़वाते रहे हैं.
वे अपनी सभाओं में इस बात का जिक्र करते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी लखमा की इसी तरह की तस्वीर सामने आई थी तब वे एक गांव में गांव के लोगों के साथ चोंगा यानी देसी बीड़ी पीते दिखे थे. कवासी इस तरह की चीजें कर खुद को बस्तरिया बताने से नहीं चूकते. उनके इस अंदाज की विरोधी भी चर्चा करते हैं.