गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में शराब परिवहन करते 2 गिरफ्तार
डोंगरगढ़. बीती रात सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल की टीम के द्वारा बोरतलाव-डोंगरगढ़ स्टेशन के बीच गोंदिया बरौनी ट्रेन में गश्त के दौरान शराब के अवैध तस्करी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 12.22 बजे 15232 गोंदिया – बरौनी ट्रेन के एसी कोच के प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा गोंदिया से विदेशी शराब खरीद कर बिहार ले जाया जा रहा था. जिसे रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पकड़ा. रेलवे सुरक्षा बल की माने तो गुप्त सूचना के आधार पर गोंदिया – बरौनी ट्रेन की रूटिंग चेकिंग की जा रही थी.
इसी दौरान बी -4 कोच के अटेंडेंट पर शंका होने पर उसकी तलाशी ली गई . जिस पर तलाशी के दौरान बेगूसराय निवासी ओम कुमार राय पिता राम विजय राय उम्र 21 वर्ष के समान रखने वाले स्थान पर उसके नील बैग से 50 नग विदेशी शराब बरामद की गई.
वहीं एक और प्राइवेट कंपनी के ही एसी मैकेनिक स्टाफ की भी तलाशी ली गई. जिसमें दरभंगा निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन पिता जसीम उम्र 25 वर्ष के द्वारा पावर कट के सीट के नीचे सफेद बोरी में रख विदेशी शराब के 45 नग पाउच का परिवहन किया जा रहा था. जिसे सुरक्षा बलों ने पकड़ा दोनों ही आरोपियों को डोंगरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है . वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 के तहत मामला बनाते हुए 34 (2)की कार्रवाई की गई.