निर्वाचन के लिए बनाए 79 सेक्टर अधिकारी
धमतरी:जिले में निर्विध्न चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां मतदान के लिए 753 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 128 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में है. जिला निर्वाचन शाखा ने यहां चुनावी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए 79 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है. प्रदेश में दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इसके लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
4 अप्रैल तक नामांकन भरने के बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. नाम वापसी के बाद यहां चुनावी अभियान जोर पकड़ लेगी. बता दें कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 259, कुरूद में 237 और धमतरी क्षेत्र में मतदान के लिए 257 केन्द्र बनाए गए है. कुल 753 मतदान केन्द्रों में से आधे यानि 50 फीसदी मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग होगी.
सीसी टीवी कैमरे की निगाह में यहां मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले 128 ऐसे भी मतदान केन्द्र हैं, जिसे नक्सल प्रभावित होने के कारण संवेदनशील माने गए है. वहीं 17 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा है. यहां पिछले दो चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा मतदान होना तथा 75 फीसदी मतदान एक ही प्रत्याशी के पक्ष में होने के कारण इसे क्रिटिकल माना गया है.