रायपुर संभाग
मेन होल की सफाई और सेप्टिक टैंक करने के लिए अब रोबोट मशीन
रायपुर: शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां गलियारे संकरे हैं. इन इलाकों में बड़े वाहन आसानी से नहीं पहुंच पाते. इस समस्या से निजात पाने के लिए निगम प्रशासन ने रोबोट सफाई मशीन का ट्रायल किया. इसका उपयोग नगर निगम की टीम संकरे स्थानों में सेप्टिक टैंक एवं मेन होल की सफाई में करेगी.
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि अगले दो-तीन दिन विभिन्न स्थानों में संकरे स्थानों पर सेप्टिक टैंक एवं मेन होल की सफाई का कार्य रोबोट मशीन के माध्यम से करवाया जाकर कार्य का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद रोबोट मशीन से संकरे स्थानों पर सेप्टिक टैंक और मेन होल की सफाई का कार्य किया जाएगा.