व्यापारट्रेंडिंगराष्ट्रीय

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 निफ्टी 350 अंक गिरकर बंद

भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया है. इंडिया Vix 7 फीसदी के करीब गिरावट के साथ एक साल के उच्च स्तर पर जाकर क्लोज हुआ है.  आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ है.

निवेशकों को लगी 7 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में आए इस सुनामी के चलते निवेशकों को आज के सत्र में 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 393.68 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 400.69 लाख करोड़ रुपये था. आज के कारोबारी सत्र में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है. आज के ट्रेड में कुल 3943 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 929 शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि 2902 गिरकर क्लोज हुआ है. 112 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

India Vix में रिकॉर्ड उछाल

शेयर बाजार में आने वाले दिनों में उठापटक को इंडिया Vix में उछाल के जरिए मापा जाता है. इंडिया Vix आज के सत्र में 18.26 तक जा उछला तो बताने के लिए काफी है कि बाजार में आने वाले दिनों में भारी उठापटक देखने को मिल सकती है. बाजार बंद होने के समय इंडिया Vix 6.56 फीसदी के उछाल के साथ 1820 पर क्लोज हुआ है.

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में दो एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1383 और एनर्जी इंडेक्स 1177 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा आईटी, फार्मा, मेटल्स ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

चढ़ने गिरने वाले शेयर

पीरामल एंटरप्राइजेज का स्टॉक 8.86 फीसदी, लार्सन 7.89 फीसदी, आरती इंडस्ट्रीज 5.81 फीसदी, एशियन पेंट्स 4.68 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि टाटा मोटर्स 1.77 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.37 फीसदी, एसबीआई 1.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button