पाइप सप्लाई करने का झांसा देकर नल जल योजना के ठेकेदार से 25 लाख रुपए जमा करवा लिया. इसके बाद सामान उपलब्ध नहीं कराया गया. पाइप भेजने के नाम पर टालमटोल करने लगा.
पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच कर रही है. तोरवा पुलिस ने बताया कि सरकंडा निवासी विष्णु प्रसाद अग्रवाल पिता स्व. देवकीनंदन अग्रवाल मेसर्स विष्णु प्रसाद अग्रवाल फर्म का मालिक है. फर्म को ग्राम महंमद थाना तोरवा के ग्राम सभा का नलजल मिशन का पानी की टंकी बनाने व पाइप लाइन बिछाकर पानी आपूर्ति का काम मिला है. काम करने के दौरान विष्णु को पाइप की खरीददारी करनी थी. इस बीच हरिकेश तिवारी कंकड़ बाग पटना बिहार निवासी ने मालिक मेसर्स शिवनिया इंटरप्राइजेस कम्पनी पंजीकृत पता श्री विंध्यावासनी मंदिर के पास, ज्ञानी चौक, सिवनी मध्य प्रदेश व अभिषेक नामदेव ने सरकंडा ऑफिस में माह सितम्बर 2023 में आए. पाइप का सौदा किए. 29 सितंबर 2023 को अग्रीम राशि 5 लाख रुपए शिवनिया इंटरप्राइजेस के बैंक खाता में जमा करवाया. इसके बाद दिसम्बर माह में फोन पर बताया कि पाइप डिस्पैच होना है. 20 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा. पीड़ित ने शेष रकम 8 दिसंबर 2023 को 20 लाख रूपए शिवनिया इंटरप्राइजेस जमा कर दिया. इसके बाद पाइप भेजने के नाम पर घुमाने लगे. कई बार फोन भी नहीं उठाते थे. परेशान होकर पीड़ित अपने कर्मचारी विजय निगम व आशीष शाह को पटना भेजा. वहां अभिषेक नामदेव व हिरकेश मिले. बातचीत करने के बाद दोनों आरोपियों ने एक सप्ताह में माल पहुंचाने का भरोसा दिया. एक सप्ताह के बाद भी सामान नहीं भेजा.