छत्तीसगढ़: ई-संवीक्षा’ पोर्टल से टैक्स चोरी की निगरानी
रायपुर: स्टेट जीएसटी अब टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों की निगरानी करने ई-संवीक्षा पोर्टल के जरिए करेगा. इसके लिए पहली बार सॉटवेयर बनाया गया है. इसके जरिए कारोबारियों द्वारा जमा कराए गए टैक्स, ई-वे बिल, लेनदेन, टर्नओवर और प्रोडक्शन की जांच होगी. इसका एनालिसिस कर टैक्स चोरी करने वालों को तलब किया जाएगा. साथ ही, विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए छापेमारी, सर्वे और राजस्व वसूली एवं कामकाज की मॉनीटरिंग होगी. वहीं, मासिक डायरी को ऑनलाइन होने पर एनालिटिक्स से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का राजस्व हित में उपयोग किया जाएगा.
वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर राज्य कर आयुक्त द्वारा जीएसटी मुयालय नवा रायपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां कप्यूटर एवं विशेष कक्ष से फील्ड में तैनात अधिकारियों द्वारा जीएसटी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. बताया जाता है कि विभागीय समीक्षा के दौरान कुछ ऐसे प्रकरणों की जानकारी मिली थी. इसमें एक कारोबारी को एक ही अवधि के प्रकरण में एक से अधिक अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए गए थे. इसके बाद ई-संवीक्षा माड्यूल की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए इसे तत्काल शुरू करवाया गया.
प्रदेश में 1.75 लाख कारोबारी पंजीकृत
प्रदेशभर के 1.75 लाख पंजीकृत कारोबारियों द्वारा जीएसटी जमा कराया जाता है. इसमें एक लाख दो हजार स्टेट जीएसटी और 73000 सेंट्रल जीएसटी में टैक्स जमा कराते है. वहीं, इसकी चोरी करने पर संबंधित विभाग द्वारा छापा व सर्वे की कार्रवाई करते है. चोरी पकडे़ जाने पर ब्याज सहित राजस्व वसूल किया जाता है.