नई दिल्ली: नई सरकार के मंत्रालयों ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है. इसके साथ ही आम बजट पेश करने की तैयारी भी शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्रीय बजट 2024-25 की तैयारियों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वित्त मंत्री ने संतुलित व प्रभावी बजट के लिए सावधानीपूर्वक योजना तैयार करने और व्यापक विश्लेषण की जरूरत पर बल दिया.
सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के तीसरे सप्ताह तक आम बजट पेश किए जाने की संभावना है. इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में वर्ष 2024-2025 का अंतरिम बजट पेश किया था. अंतरिम बजट का उद्देश्य सरकारी व्यय और आवश्यक सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करना है, जब तक नई सरकार पूर्ण बजट पेश न करे. अब चुनाव नतीजों के बाद वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी. यह वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट होगा.
अपने दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार की सुबह औपचारिक रूप से केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन और वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अन्य सचिवों ने उनका स्वागत किया.