कोर्ट की निगरानी में जांच हो: कांग्रेस
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी ने सरकार की तरफ से दी जा रही तमाम दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं है. नीट की परीक्षा का पेपर लीक हुआ और परीक्षा में धांधली भी हुई है. ऐसे में पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे नीट घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर कहा कि नीट परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी. इसमें धांधली हुई, पेपर लीक हुआ और भ्रष्टाचार हुआ है. सरकार के कारनामों की वजह से परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. परीक्षा केंद्र व कोचिंग सेंटर के बीच साठगांठ है और ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है.
खरगे ने कहा कि सरकार पूरा दोष एनटीए के कंधों पर डालकर अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे नीट घोटाले की जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वहीं, लाखो लाख छात्रों का मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए. सरकार ने पेपर लीक से लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद किया है.
विपक्षी दल संसद सत्र में उठाएंगे यह मुद्दा : गौरव गोगोई : पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि हम नीट मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं. पर सरकार इसके लिए तैयार नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए. इसके साथ पार्टी ने साफ किया कि विपक्षी दल नीट मुद्दे को 24 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र में पूरे जोर शोर के साथ उठाएंगे.गोगोई ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार का रवैया अफसोसनाक है. सरकार को इस पर आत्ममंथन करना चाहिए. शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान पर इस मामले में चर्चा से भागने का आरोप लगाया. एनटीए के नेतृत्व में यह पूरा घोटाला हुआ.