लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद की मांग करेगा विपक्ष
नई दिल्ली: लोकसभा में संख्याबल बढ़ने से उत्साहित विपक्ष इस बार डिप्टी स्पीकर पद की मांग करेगा. अगर विपक्ष की मांग पर सत्ता पक्ष राजी नहीं होता है तो लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भी विपक्ष उम्मीदवार उतार सकता है. विपक्ष से जुड़े सूत्रों ने यह संकेत दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार, विपक्ष चाहता है कि इस बार संसदीय परंपरा का सम्मान करते हुए सरकार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दे. फिलहाल विपक्ष को लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का इंतजार है. सहमति नहीं बनने पर विपक्ष अपनी रणनीति तय करेगा.
अगर विपक्ष ने उम्मीदवार उतारा तो अठारहवीं लोकसभा के शुरुआती सत्र में ही सरकार और विपक्ष के बीच टकराव शुरू हो जाएगा. विपक्ष के उम्मीदवार की स्थिति में सत्तापक्ष को अपना संख्याबल भी सदन में दिखाना होगा.
सूत्रों ने कहा कि सरकार लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास ही रखना चाहती है, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद सहयोगी दल में से किसी को देने का विकल्प भी है.
सत्रहवीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का चयन नहीं किया गया पहले कई मौकों पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता रहा है. हालांकि अप्रत्याशित तरीके से पहली बार सत्रहवीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का चयन नहीं किया गया. सोलहवीं लोकसभा में यह पद एनडीए में शामिल रहे अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई को दिया गया था.
सरकार की तरफ से आता है प्रस्ताव संविधान के जानकारों का कहना है कि संविधान में स्पष्ट तौर पर आर्टिकल 93 के तहत स्पीकर के साथ डिप्टी स्पीकर चुनने की व्यवस्था की गई है. सत्रहवीं लोकसभा को अपवाद मानकर छोड़ दें तो अमूमन स्पीकर चुनने के कुछ दिन बाद ही डिप्टी स्पीकर का चयन होता रहा है. एकाध मौके पर कुछ समय के अंतराल के बाद डिप्टी स्पीकर चुना गया. सरकार की तरफ से ही यह प्रस्ताव आता है.
● सहमति नहीं बनी तो लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष उतार सकता है उम्मीदवार
● इस स्थिति में अठारहवीं लोकसभा के शुरुआती सत्र में ही केंद्र-विपक्ष के बीच टकराव हो जाएगा शुरू