नई दिल्ली: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी से पीएम-सम्मान निधि की 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही मोदी कृषि सखियों के रूप में 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे.
कृषि मंत्री ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री की वाराणसी में बटन दबाकर 17वीं किस्त 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने देश भर में अब तक लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है. इस किस्त के साथ ही योजना की शुरुआत से लाभार्थियों को हस्तांतरित राशि 3.24 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगी. इस समारोह में और वर्चुअली देश भर से लगभग ढाई करोड़ किसान शामिल होंगे. किसानों में जागरुकता पैदा करने के लिए 732 कृषि विज्ञान केंद्र एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. जिसमें से लगभग एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. दो करोड़ और बनानी हैं, उसी का एक आयाम है कृषि सखी. किसानों की सहायता के लिए कई बहनों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है ताकि वो खेती में अलग-अलग कामों के माध्यम से किसानों का सहयोग कर सकें और करीब 60-80 हजार तक की सालाना अतिरिक्त आय अर्जित कर पाएं.
कृषि सखियों के रूप में 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र देंगे पीएम