
सारंगढ़. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अरबपति ठग शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार किया है. सरसींवा पुलिस ने शिवा के साथ उसके सहयोगियों सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को भी पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार, FIR दर्ज होते ही सभी आरोपी पिछले तीन महीने से फरार थे और पुलिस से छिपने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

रायपुर के मैग्नेटो मॉल से शिवा साहू की गिरफ्तारी
फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में छिपा रहा. बताया जा रहा है कि शिवा साहू मंगलवार को रायपुर पहुंचा था. साइबर टीम उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और वह लगातार सिम कार्ड बदल कर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
तेलीबांधा के पास एक दुकान में खरीदारी करते हुए उसकी लोकेशन मिली. इसके बाद वह मैग्नेटो मॉल चला गया, जहां से पुलिस ने उसे शाम 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया.
कौन है शिवा साहू और कैसे बना अरबपति?
छत्तीसगढ़ के एक साधारण युवक शिवा साहू, जिसके पिता खेती-किसान और बढ़ई का काम करते थे, ने कुछ महीनों में अरबपति बनने का सफर तय किया. उसके पास बेशुमार दौलत आ गई, जिससे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रायकोना गांव और शिवा साहू चर्चा में आ गए. महज एक साल में ही शिवा ने 1500 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली.
दौलत बरसते ही शिवा को लग्जरी गाड़ियों का शौक हो गया. उसके पास 100 से ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज, BMW, थार जैसी कारें शामिल हैं. महज 23 साल के शिवा की अचानक से अमीर बनने की कहानी लोगों के लिए एक पहेली बन गई है, जिसका जल्द ही खुलासा होगा.
कुछ महीनों में करोड़ों की गाड़ियां खरीदीं
सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित सरसींवा थाना क्षेत्र के रायकोना गांव में रहने वाले शिवा साहू ने कुछ ही महीनों में करोड़ों की कारें, जमीन और घर खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. शिवा के पिता साधारण किसान थे और पहले बढ़ई का काम करते थे, लेकिन शिवा की सफलता के बाद वह गांव के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए.
मोटे ब्याज का लालच, थाने में केस दर्ज
शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने रुपए डबल करने के नाम पर ठगी की है. शिकायत करने वालों से शिवा ने वादा किया था कि वह उन्हें 30 फीसदी ब्याज देगा और आठ महीनों में रुपए डबल कर देगा. इसी केस में पुलिस ने शिवा साहू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
तीन महीने पहले सक्ती के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सौरभ अग्रवाल ने शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ सरसींवा थाने में 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और तरुण सोनी ने शिवा को 2 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन शिवा ने उन्हें 30 फीसदी ब्याज नहीं दिया.
बिटकॉइन में निवेश
शिवा साहू कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग जिलों से लोगों की मेहनत की कमाई का पैसा लेता था. अनुमान है कि वह महीने का 2 से 5 करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज के मुनाफे से कमाता था. इसके अलावा वह शेयर मार्केट और बिटकॉइन में भी निवेश करता था.
शिवा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शिवा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनमें शिवा साहू, मिथिलेश साहू, रमेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू शामिल हैं. बिंदा की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, जबकि शिवा समेत 4 लोग फरार थे. सारंगढ़ के SDOP मनीष कुंवर ने कहा था कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वे सामने आकर शिकायत करें.
शिवा साहू की गिरफ्तारी, अरबपति बनने का राज खुलेगा
पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया है कि शिवा ने ठगी से बेशुमार पैसा कमाया है. अब तक पुलिस के पास 4 करोड़ की ठगी के मामले आ चुके हैं. बताया जाता है कि वह जिनसे पैसे निवेश करवाता था, उन्हें शुरुआत में मोटा ब्याज देता था.
शिवा साहू की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही उसके अरबपति बनने का राज खुलेगा कि उसने इतनी संपत्ति कैसे बनाई.