राजनांदगांव. शहर में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल के खिलाफ शासन-प्रशासन से शिकायत करने पर प्रार्थी का रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. प्रार्थी ने डोंगरगढ़ थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है.
पुलिस ने अनुसार प्रार्थी रितेश सांगोड़े पिता श्याम लाल निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी पत्नी विद्या सांगोड़े को डिलीवरी के लिए 16 अक्टूबर 2023 में राजनांदगांव के चिखली स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी का मल्टीपल आर्गन फेलियर की समस्या हो गई है. इस वजह से उसकी पत्नी बीमारी से जूझ रही है. इस मामले को लेकर प्रार्थी ने संजीवनी हॉस्पिटल के खिलाफ राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से शिकायत की है. कुछ दिन पहले रितेश सुबह ड्यूटी पर जाने बाइक से अंडी स्थित एबिस कंपनी जा रहा था.
अज्ञात व्यक्ति ने उसे चिद्दो नाला के पास रोका और संजीवनी हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत करने की बात कहते गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी दी है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 294, 341, 506 आईपीसी की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है.