रांची. मेसरा ओपी क्षेत्र में सात साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 26 साल के युवक ने दुष्कर्म किया. मामले में बच्ची की मां की लिखित शिकायत पर सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया. मेसरा ओपी के प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि सात साल की बच्ची रविवार को दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी. इसी क्रम में पड़ोस में रहने वाला महेश मुंडा उसे बहला-फुसलाकर अपने आवास में कमरे में ले गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
काफी देर तक बच्ची के घर नहीं लौटने पर मां मीरा कच्छप ने खोजबीन शुरू की तो बच्ची बेहाल अवस्था में महेश मुंडा के आवासीय परिसर में मिली. इसके बाद बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी. मामले की जानकारी होते ही टोला में हो-हल्ला शुरू हुआ. इसके बाद अभिभावक बच्ची का इलाज कराने समीप के क्लिनिक में ले गए. काफी रात होने की वजह से अभिभावक रविवार को पुलिस को जानकारी नहीं दे सके. पीड़िता को साथ लेकर उसके अभिभावक सोमवार को मेसरा ओपी पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी. मामला दर्ज किए जाने के कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को उसके आवास से ही धर दबोचा. इसके बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया.