Kalki 2898 AD इस दिन OTT पर होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
Kalki 2898 AD Netflix: अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
नाग अश्विन के निर्देशन में बनीं फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. लोगों को प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म बेहद पसंद आई है. बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने पहुंचे थे. अगर आप यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखा पाए हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अमिताभ बच्चन और प्रभास की यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
कब रिलीज हो रही है प्रभास की कल्कि 2898 एडी?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. कल्कि 2898 एडी की क्लिप पोस्ट करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा- इस युग का एपिक ब्लॉकबस्टर आ रहा है नेटफ्लिक्स पर, हिंदी मेंं. कल्कि 2898 एडी हिंदी में आ रही है 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर.
क्या है कल्कि 2898 एडी का प्लॉट?
कल्कि 2898 एडी की कहानी भविष्य में कई सौ सालों आगे लिखी गई है. यह फिल्म एक माइथोलॉजिक्ल साइंस फिक्शन फिल्म है. यह कहानी महाभारत काल को वर्तमान और भविष्य से जोड़ती है. फिल्म की कहानी शुरू होती है दुनिया के सबसे पुराने शहर काशी से, जो अब दुनिया का आखिरी शहर बचा है. इस शहर में भी बहुत सी समस्याएं हैं.
600 करोड़ के बजट में बनी प्रभास और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898
प्रभास और अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 600 करोड़ के बजट से बनाया गया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है. वहीं, प्रभास भैरव के किरदार में नजर आए हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म में सुमति का किरदार निभा रही हैं.
इस फिल्म में अमिताभ, प्रभास और दीपिका के अलावा, कमल हासन, स्वासता चटर्जी, दिशा पटानी, शोबाना, विनय कुमार और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों ने काम किया है.