रायपुर. राजधानी की बसाहट बढ़ने के साथ ही नागरिकों में सस्ती परिवहन सुविधा के लिए सिटी बस की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें खरोरा, आरंग और सेजबहार के साथ ही माना बस्ती से भी बस चलाने की मांग लगातार आ रही थी. इन चार रुट में से निगम ने माना बस्ती से रेलवे स्टेशन तक 6 सिटी बस चलाना शुरू कर दिया है. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से रुट का निर्धारण होने के बाद प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से रेलवे स्टेशन से माना के लिए हर आधा घंटे में बस सेवा शुरू कर रेलवे स्टेशन से माना बस्ती तक सिटी बस सेवा शुरु दी गई है.
उन्होंने बताया कि माना बस्ती के लिए बस शुरू होने का वहां के नागरिकों ने पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांटकर स्वागत भी किया. आयुक्त ने कहा कि निगम की 100 सिटी बस में से 6 बसें कंडम हो चुकी थी, इनकी मरम्मत कराने के बाद संचालन के लायक बनाया गया. अब चूंकि 100 इलेट्रिक बस की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके आने से नागरिकों को सस्ती परिवहन सुविधा का लाभ मिलने लगेगा.