रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, नर्स की मौत, सहेली बाल-बाल बची
भेस्तान रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में सूरत महानगरपालिका में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत महिला नर्सिंग स्टाफ और उनकी सहेली ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन ने उनको चपेट में ले लिया. हादसे में नर्सिंग स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सहेली बाल-बाल बच गई.
नई सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, नवसारी जिले की गणदेवी तहसील के भागड निशान फलिया निवासी खुशबू नरेश पटेल (23) भेस्तान में पालिका सेंटर में कॉन्ट्रेक्ट पर नर्स के तौर पर कार्यरत थी. गुरुवार शाम वह नौकरी पूरी होने के बाद वह घर जाने के लिए भेस्तान स्टेशन पहुंची. भेस्तान स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन पकडऩे के लिए दोनों ट्रैक पार कर रही थी तभी खुशबू ट्रेन की चपेट में आ गई जबकि सहेली बाल-बाल बच गई. गंभीर चोट लगने से खुशबू को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बताया कि मृतक खुशबू के माता-पिता मजदूरी करते हैं. उसको एक भाई और एक बहन है.