छत्तीसगढ़

Husband Wife Relationship Goals: पति की इन 5 आदतों से हर पत्नी को होती है चिढ़, आज ही करें ये बदलाव, वरना रिलेशनशिप पड़ जाएगा खतरे में

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और प्यार की नाजुक डोर से बंधा होता है. रिश्ते में  एक खटास जन्मों के बंधन को टूटने में पल भर की देर भी नहीं लगाती. लेकिन कई बार इस बंधन में  एक को दूसरे की हरकतों से घुटन महसूस होने लगती है. और धीरे-धीरे ये रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. अक्सर पत्नियां अपने पतियों ( Husband Wife Relationship Goals) की कुछ हरकते देखते हुए उनसे ये शिकायत करती हैं कि वे उनमें दिलचस्पी खो रहे हैं. और वो इस रिश्ते को सिर्फ बच्चों, परिवार और समाज की वजह से आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो ये आपकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए खतरे की घंटी है जो आपके रिश्ते को बर्बाद होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती. तो चलिए जानते उन रैड फ्लैग को जो आपके रिश्ते को दीमक की तरह धीरे- धीरे चट करने में लगी हुई है.

बहस करना देते है छोड़

अगर आप किसी भी बात पर बहस करने लगते हैं और यह आपकी स्थायी आदत बन गई है तो यह बहुत नुकसान पहुंचाता है.क्योंकि आपकी इस आदत से तंग आकर एक निश्चित समय पर आपका पति आपसे बहस करना बंद कर देगा. यही कारण है कि वह अपने साथी के साथ रिश्ते में बने रहने में दिलचस्पी नहीं रखता है.

 हमेशा फोन पर रहना

अगर आपके पति घर आने के बाद भी फोन पर बिजी रहते हैं और पूछने पर काम का बहाना बनाते हैं तो समझ लीजिए कि आपके पार्टनर की आपके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने में रुचि खत्म हो रही है.

नहीं पूछता कोई सवाल

रिलेशनशिप में सवाल पूछना एक आम बात है. लेकिन अगर ये बातें बहुत ज्यादा बढ़ जाएं तो व्यक्ति रिश्ते के साथ-साथ पार्टनर से भी तंग आने लगता है.और वो हर मुद्दे पर सवाल पूछना बंद कर देता है.

 फोन या मैसेज को नजरअंदाज करना

पहले वह आपके कॉल और मैसेज देखते ही वे उनका जवाब दे देते थे. लेकिन अब समय बीतने के साथ-साथ उन्होंने आपके मैसेज और कॉल को अनदेखा करना शुरू कर दिया है. इससे आपको तुरंत पता चल जाता है कि आपके पति की आपमें रुचि खत्म हो रही है.

साथ समय बिताने से बचना

आपके पति पहले की तरह आपके साथ समय बिताने से कतराने लगे हैं. उन्हें आपके साथ समय बिताना बोरिंग लगने लगा है. आपके पति का यह व्यवहार आपके रिश्ते के खत्म होने का संकेत है.

हर बात शेयर करने से बचना

पहले वह अपने दिन की हर बात आपसे बड़ी आसानी से शेयर करता था, लेकिन अब धीरे-धीरे इन सब बातों से वह  खुद को दूर करने लगा है. वह आपसे कुछ भी शेयर करने से बचने लगा है, जिससे आपके रिश्ते खराब होने में देर नहीं लगेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button