अन्य खबरट्रेंडिंग

अपना रास्ता स्वयं बनाएं

परिचित रास्ते हमें जानी-पहचानी मंजिलों तक ही ले जा सकते हैं. भीड़ से अलग पहचान चाहिए तो भेड़चाल छोड़नी पड़ती है. स्वयं को पूर्ण रूप से समझना और समझाना आसान नहीं होता. खुद से खुद तक की यात्रा के कई पड़ाव हैं, जिन्हें हमें पार करना ही पड़ता है.

जिएं अपने हिसाब से

एक लंबे समय तक मैं यही सोचती रही कि संघर्ष का अर्थ सही दिशा में चलना है. मुझे लगता था कि कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना करके ही अपने सपनों के जीवन को पाया जा सकता है. लेकिन, यह एक ऐसा झूठ है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी से चला आ रहा है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे परिवार के लोगों ने मुझे इस झूठ के सहारे चलने की बजाय अपने फैसले खुद लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस हिसाब से मैं एक रूढ़िवादी सोच को तोड़कर आगे बढ़ रही हूं. मैं अपनी आनेवाली पीढ़ियों की महिलाओं के सामने ये मिसाल कायम कर रही हूं कि जीवन को भयमुक्त होकर प्रसन्नता के साथ जीना चाहिए. आप भी अपने विश्वास के बल पर अपना जीवन बदल सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

विश्वास की शक्ति

बहुत से लोगों को मैं पागल लगती हूं, लेकिन अन्य लोगों के लिए मेरी सोच आशा की एक किरण के समान है. उन्हें लगता है कि यदि अपने विश्वास के बल पर मैं अपना जीवन बदल सकती हूं, तो वो भी ऐसा कर सकते हैं. मैंने बहुत जल्दी ही अपने हिसाब से सफलता का अर्थ सीख लिया और दूसरों के विचारों के दबाव में आना बंद कर दिया. हालांकि, आज भी मैं लगातार बाधाओं से जूझ रही हूं, लेकिन यह नुकसान का सौदा नहीं है. क्योंकि मेरे विश्वास की शक्ति मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. इसलिए, चिर-परिचित रास्तों पर चलने की बजाय अपने लिए नए रास्तें तलाशें. स्वयं पर भरोसा रखें कि आप हर बाधा को पार कर लेंगें और खुल कर जीवन का आनंद उठाएं.

जब आप कोई बड़ा बदलाव चाहते हैं, तब आप क्या करते हैं? जब आप अपने वास्तविक स्वयं को पूर्ण रूप से स्वीकार करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने का मार्ग समझ नहीं आता, तब आप क्या करते हैं? हो सकता है आप बहुत सारी किताबें पढ़ते हों, ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हों या अपनी सीमाओं का आकलन करते हों. बावजूद असल बदलाव और ऐसा करने की युक्ति आपके हाथ से फिसलती जाती हो.

आप अपने चारों ओर लोगों को किसी न किसी तरह से ऐसा ही करते हुए देखते होंगे. इसी तरह के पड़ावों के साथ उन्होंने अपने लक्ष्य भी हासिल किए होंगे. दरअसल, स्वयं को पूर्ण रूप से अभिव्यक्त करने का यह सबसे कठिन चरण है, पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भी यही है. यदि हम अपने आप ही सब कुछ देख पाते या कर पाते तो हम सिर्फ मानवता के आधे गुण ही अपने भीतर विकसित कर पाते. वास्तव में विकास प्रतीक्षा और विश्वास के साथ होता है. एक सपने को देखने और उसे वास्तविकता में बदलने के दौरान हम भी बहुत कुछ बदलते हैं, सीखते हैं.

हौसले से मिलेगी मंजिल

जब हम पूरे तरीके से इस विश्वास पर जीते हैं कि हम अपने अथक प्रयासों के बल पर अपने सपने सच कर लेंगे तो रास्ते अपने आप निकलने लगते हैं. तब हम अपने भय से कतराने की बजाय पूरी ईमानदारी और बहादुरी से उसका सामना करने लगते हैं. हम घंटों इस बात पर मंथन करते हैं कि हम क्या चाहते हैं और इस दुनिया को क्या दे सकते हैं. असल में अपने सपनों के जीवन को वास्तविकता में बदलने के लिए साहस चाहिए. ऐसा करने के लिए हौसला व प्रतिबद्धता चाहिए. अपनी मंजिल हासिल करने के लिए बार-बार गिरने के बावजूद भी उठ कर चलना पड़ता है. यह एक बहुत साहसिक और थका देनेवाला कदम है, इसलिए बहुत से लोग ऐसा करने से कतराते हैं.

खुद बनाएं अपना रास्ता

ज्यादातर लोग डर के सामने घुटने टेक देते हैं. बहुत से लोग आलस की वजह से आसान रास्ता चुन लेते हैं और जाने-पहचाने परिणामों के साथ ही जीवन जीते रहते हैं. लेकिन मैं दूसरे लोगों की तरह नहीं हूं. जाने-पहचाने परिणाम मुझे उबाऊ लगते हैं, इसलिए मुझे रोमांच की तलाश रहती है. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले पांच महीनों में मैंने न केवल डर का भरपूर सामना किया है, बल्कि रोजाना उसके साथ दो-दो हाथ भी किए हैं. इसलिए अब मैं सोच-समझकर ऐसे चुनाव कर रही हूं, जो पूरी तरह मेरे पक्ष में हों. मैं अपनी पुरानी मान्यताओं और विचारों को चुनौती देते हुए अपनी आस्था और विश्वास को आकर्षण के सकारात्मक नियमों में निवेश कर रही हूं. ताकि मुझे सबसे उचित और बेहतर नतीजे मिल सकें.

विचारों की शक्ति

हालांकि, मुझे इस बात का अनुमान है कि मेरा भविष्य कैसा होगा, लेकिन फिर भी मैं ब्रह्मांड में अपनी इच्छाएं छोड़ रही हूं. ताकि, वह अपने सबसे बेहतर रूप में साकार होकर मुझे प्राप्त हो सकें. मैं ये नहीं जानती कि ऐसा कैसे और कब संभव होगा या उसका रूप क्या होगा. लेकिन, मुझे रोमांच बहुत पसंद है. नई जगहों पर जाकर नए लोगों से मिलना और बातें करना, नई संस्कृतियों को समझना और उनका हिस्सा बनना मुझे बेहद भाता है. मुझे लोगों के मन की बात सुनना और उनकी मदद करना बहुत खुशी देता है. दूसरों को जरूरी संसाधन और जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए देखना मुझे अच्छा लगता है. मुझे ऐसे लोगों की मदद करके खुशी मिलती है, जिनके पास उद्देश्य तो है, बस उसे साकार करने का मार्ग नहीं पता है.

क्या है सपना

ऐसा क्या है, जो आप पाना तो चाहते हैं, पर उस तक पहुंचने का मार्ग नहीं पता है. या फिर आपको नहीं लगता कि कभी आप उसे हासिल कर पाएंगे. कितना अच्छा होता यदि हम सब अपने सपनों पर यकीन रखकर उन्हें साकार करने की दिशा में काम कर पाते. ऐसा होने पर हमारे पास हर बीमारी का इलाज उपलब्ध होता, हर भूखे व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन होता और धरती पर से खुशियां कभी खत्म ही नहीं होती.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button