
आप यह सोचकर व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं कि इसे कोई रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. इसे आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है. आप जिस व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उस कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन कर दें.
स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान मीडिया एंड माइक के विकल्प का चयन जरूर करें. इससे फोन में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी. इस दौरान फोन की एक्टिविटी भी रिकॉर्ड होती रहती है. हो सकता है कि रिकॉर्डिंग में सामने वाले की आवाज स्पष्ट सुनाई न दे, लेकिन यह बेसिक यूज के तौर पर काम आ सकती है. अगर आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं करना चाहते हैं तो कॉल रिकॉर्डिंग एप, जैसे कि क्यूब एसीआर या सेल्सट्रेल एप की मदद से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.