सेना में खेल कोटे से हवलदार और नायब सूबेदारों की भर्तियां

भारतीय सेना ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के भर्ती ट्रायल के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 01 अक्तूबर 2022 या उसके बाद अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय चैंपियनशिप/ खेलो इंडिया गेम्स/ यूथ गेम्स या खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं. इसके तहत हवलदार और नायब सूबेदार पदों पर नियुक्तियां होंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा. भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी तय पते पर भेजना होगा. डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है.
(खेलों का विवरण)
● एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 110 मीटर बाधा, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 20 किलोमीटर पैदल चाल, डेकाथलन, 400 मीटर बाधा, 3000 मीटर स्टीपल चेज, ऊंची कूद, लंबी कूद, जेवेलिन, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और बांस कूद.
● तीरंदाजी कंपाउंड एंड रिकर्व (मेन)
● बास्केटबॉल पोस्ट प्लेयर, फारवर्ड और प्वाइंट गॉर्ड.
● बॉक्सिंग सभी भार वर्ग.
● गोताखोरी स्प्रिंग बोर्ड और हाई बोर्ड.
● फुटबॉल स्ट्राइकर और मिड फील्डर.
● फेंसिंग एपी, फॉइल और सेबर.
● जिम्नास्टिक्स ऑल राउंडर.
● हॉकी फॉरवर्ड.
● हैंडबॉल लेफ्ट बैक, राइट बैक, सेंटर बैक और गोलकीपर.
● जूडो 90 किलोग्राम और 100 किलोग्राम.
● कयाकिंग एवं कैनोइंग कैनोई
● कबड्डी लेफ्ट रैडर, राइट रैडर और लेफ्ट कवर.
● तैराकी तैराकी के सभी आयोजन.
● नाव चलाना ओलंपिक और एशियाई खेल वर्ग.
● शूटिंग 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन, 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल, ट्रैप एंड स्कीट.
● ट्राइथलॉन ट्राइथलॉन.
● वालीबॉल मिडल ब्लॉकर, आपोजिट हिटर एंड सेटर.
● वुशु 48 किलोग्राम, 75 किलोग्राम और 90 किलोग्राम.
● वेट लिफ्टिंग 49 किग्रा, 96 किग्रा और 102 किग्रा.
● कुश्ती सभी भार वर्ग.
● शीतकालीन खेल अल्पाइन और नॉर्डिक्र
● रोइंग स्कल/स्वीप
हवलदार
खेल उपलब्धि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करके जूनियर/सीनियर स्तर पर पदक जीता हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
● राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जूनियर/सीनियर स्तर पर किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
● खेलो इंडिया गेम्स या यूथ गेम्स का पदक विजेता हो.
नायब सूबेदार
खेल उपलब्धि विश्व/एशियाई चैंपियनशिप में पदक हो.
● एशियाई खेलों में कोई पद जीता हो.
● राष्ट्रमंडल खेल/ विश्वकप में कोई पद जीता हो.
● एशियन गेम्स/ राष्ट्रमंडल खेल/ विश्व कप में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किया हो.
● ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष हो.
वेतनमान तय मानकों के अनुसार.
आयु सीमा
● नामांकन के पहले दिन न्यूनतम साढ़े 17 वर्ष और नामांकन के अंतिम दिन अधिकतम 25 वर्ष हो.
● अभ्यर्थी का जन्म 31 मार्च 2000 और 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो. आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी.
चयन प्रक्रिया
● शारीरिक मानदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, खेल कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
● कद (पुरुष) 170 सेंटीमीटर. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य के उम्मीदवारों को एक सेंटीमीटर और उत्तराखंड के उम्मीदवारों को सात सेमी की छूट दी जाएगी.
● कद (महिला) 162 सेंटीमीटर.
● वजन कद और आयु के सही अनुपात में.
● सीना (पुरुष) न्यूनतम पांच सेमी का फुलाव होना चाहिए.
● सुनने की क्षमता प्रत्येक कान से छह मीटर की दूरी से तेज आवाज स्पष्ट सुनाई देती हो.
● दृष्टि क्षमता 6/12 से 6/6. कॉर्नियल सर्जरी न हुई हो.
● टैटू शरीर पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा. हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे.
शारीरिक दक्षता परीक्षा
● 1.6 किलोमीटर की दौड़ पुरुषों को 5.45 मिनट और महिलाओं को आठ मिनट में पूरी करनी होगी.
● पुरुष उम्मीदवारों को 09 फुट की खाई और जिगजैग बैलैंस क्वालीफाई करना होगा.
● महिलाओं को 10 फीट लंबी कूछ और तीन फीट ऊंची कूद क्वालिफाई करना होगा.
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट (https//join indianarmy.nic.in/) जाएं. खुलने वाले पेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज कर ‘एंटर वेबसाइट’बटन पर क्लिक कर दें.
● होमपेज पर ‘JCO / OR / Agniveer Enrolment’ सेक्शन के तहत Direct Entry (Sports) लिंक पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर ENROLMENT OF SPORTSPERSON UNDER DIRECT ENTRY HAVILDAR AND NB SUBEDAR (SPORTS), INTAKE 03/2024.पर क्लिक करें.
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
● विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है. इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर भर लें. साथ ही निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ चिपकाएं.
● भरे गए आवेदन के साथ दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अटैचकर लिफाफे में भरकर तय पते पर डाक से भेज दें. लिफाफे के ऊपर पद नाम अवश्य लिख दें.
इस पते पर भेजें आवेदन
● पीटी एवं खेल निदेशालय, सामान्य कर्मचारी शाखा, कमरा नंबर 747 ए विंग, सेना भवन,नई दिल्ली-110011