
सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी की होड़ में बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. दूसरी ओर, चांदी की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
इस वर्ष सोने की कीमत में एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से अब तक 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोने की कीमतों में 11 अप्रैल को सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई थी, तब एक दिन में 6,250 रुपये की उछाल आई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने बताया कि सोने में एक बार फिर जोरदार तेजी आई. एमसीएक्स में सोना 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना ने 3,300 डॉलर को पार कर लिया, जो मजबूत सुरक्षित-निवेश की मांग को दर्शाता है.
यह तेजी, अमेरिका और चीन के बीच शुल्क वार्ता में किसी प्रगति की गैरमौजूदगी के कारण थी. जब तक तनाव कम होने का संकेत देने वाला कोई ठोस नतीजा नहीं आता, तब तक सोने के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में, इसका लाभ कुछ कम हो गया और इसमें 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ.