छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर: पूर्व IAS अनिल टूटेजा के घर CBI की छापेमारी, शराब घोटाला और महादेव सट्टा मामले में जांच

रायपुर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा के देवेंद्र नगर स्थित आवास पर छापेमारी की. दिल्ली से आई CBI टीम शराब घोटाला, कोल घोटाला, और महादेव सट्टा मामले में जांच कर रही है. टूटेजा पिछले एक साल से अधिक समय से शराब घोटाले के आरोप में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं.

CBI की टीम ने सुबह टूटेजा के घर पर दबिश दी. टीम कागजी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी शराब घोटाले के साथ-साथ महादेव सट्टा और कोल घोटाले से जुड़े नए सबूतों की तलाश के लिए की जा रही है.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले के मामले में टूटेजा को जमानत दी थी. हालांकि, EOW (आर्थिक अपराध शाखा) द्वारा दर्ज एक अन्य मामले और उसमें हुई गिरफ्तारी के कारण वे अभी जेल से रिहा नहीं हो पाए हैं.

अनिल टूटेजा पर छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. इसके अलावा, महादेव सट्टा ऐप और कोल से जुड़े मामलों में भी उनका नाम सामने आया है. CBI और EOW इन मामलों में गहन जांच कर रही हैं, और टूटेजा के खिलाफ कई सबूत जुटाए गए हैं.

इस छापेमारी से छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. टूटेजा के मामले को लेकर पहले से ही कई विवाद सामने आ चुके हैं, और यह छापेमारी जांच को और गति दे सकती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button