राष्ट्रीयट्रेंडिंग

Bhagavad Gita: UNESCO ने मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्य शास्त्र को किया शामिल

शेखावत ने कहा कि यह वैश्विक सम्मान भारत के शाश्वत ज्ञान और कलात्मक प्रतिभा का जश्न मनाता है. ये कालजयी कृतियां साहित्यिक खजाने से बढ़कर हैं. ये दर्शन और सौंदर्य का भंडार हैं. इन ग्रंथों में भारत के वैश्विक दृष्टिकोण की झलक देखने को मिलती है. ये ग्रंथ भारतवासियों के सोच, विचार और दृश्टि के परिचायक हैं . उन्होंने कहा कि इसके साथ अब इस अंतरराष्ट्रीय रजिस्टर पर हमारे देश के 14 अभिलेख हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की

यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर में उन धरोहरों को शामिल किया जाता है, जो मानवता के इतिहास, संस्कृति और ज्ञान के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गीता और नाट्यशास्त्र का इस रजिस्टर में शामिल होना हमारे शाश्वत ज्ञान और सांस्कृतिक समृद्धि की वैश्विक स्वीकृति है. ये ग्रंथ सदियों से मानव चेतना और सभ्यता को मार्गदर्शन प्रदान करते आ रहे हैं और आज भी उनकी शिक्षाएं दुनिया को प्रेरित करती हैं.

बता दें कि मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में दुनिया के लिए उपयोगी और वैश्विक स्तर के दस्तावेजों कोशामिल किया जाता है. इंटरनेशनल अडवाइजरी कमेटी की सिफारिश के बाद इसमें किसी दस्तावेज को जगह दी जाती है. इससे किसी दस्तावेज की अहमियत का पता चलता है और इसकी सुरक्षा के लिए भी काम किया जाता है. मई 2023 तक 494 अभिलेखों को इसमें शामिल किया गया था.

बता दें कि भरत मुनि के नाट्यशास्त्र में संगीत की विधाओं के साथ ही साहित्य की कई विधाओं को सूक्ष्मता से दर्शाया गया है. इसमें गायन, नृत्य, कविता , नाटक और सौंदर्यशास्त्र की अन्य विधाएं शामिल हैं. कहा जाता है कि भरत मुनि के नाट्यशास्त्र से ही आधुनिक समय में कई वाद्ययंत्रों की जानकारी मिली है. वहीं श्रीमद्भगवद्गीता सनातन धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है.

बता दें कि भरत मुनि के नाट्यशास्त्र में संगीत की विधाओं के साथ ही साहित्य की कई विधाओं को सूक्ष्मता से दर्शाया गया है. इसमें गायन, नृत्य, कविता , नाटक और सौंदर्यशास्त्र की अन्य विधाएं शामिल हैं. कहा जाता है कि भरत मुनि के नाट्यशास्त्र से ही आधुनिक समय में कई वाद्ययंत्रों की जानकारी मिली है. वहीं श्रीमद्भगवद्गीता सनातन धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button