ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ के निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिल्म के निर्माताओं पर बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, बुधवार को बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में फिल्म के सात निर्माताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्या है विवाद?

फिल्म में खुदीराम बोस को “खुदीराम सिंह” और बरिंद्र कुमार घोष को “बीरेंद्र कुमार” (अमृतसर निवासी) बताया गया है। TMC नेताओं का कहना है कि यह महज गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जिससे बंगाल के ऐतिहासिक योगदान को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

कुनाल घोष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

TMC प्रवक्ता कुनाल घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जान दी, उनके नाम ही बदल दिए गए। यह इतिहास से छेड़छाड़ नहीं, बल्कि बंगाल की अस्मिता पर हमला है। इस तरह की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट कैसे मिला?”

ममता बनर्जी ने भी जताई नाराजगी

बिना फिल्म का नाम लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी निर्माताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बंगाल के क्रांतिकारियों की भूमिका को कम करके दिखाने की कोशिश की जा रही है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह सब भाजपा की मिलीभगत से हो रहा है।”

केंद्र सरकार पर भी लगाए आरोप

TMC ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार बंगाल की संस्कृति, इतिहास और पहचान के साथ छेड़छाड़ करती रही है। कुनाल घोष बोले, “यह पहली बार नहीं है, लेकिन इस बार हद पार हो गई है। बंगाल के गौरव को मिटाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button