ब्रेकिंग खबरें

अपराधछत्तीसगढ़

Bhilai News: पिता को थप्पड़ मारने का बदला लेने दो युवकों की हत्या

Bhilai News: भिलाई . रक्षाबंधन से एक दिन पहले नेवई थाना क्षेत्र में एक युवक ने चाकू से हमला कर मोहल्ले के ही दो युवकों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। तलाश कर पुलिस ने आरोपी निखिल भारती को गिरतार कर लिया। चाकू के हमले से एक युवक गौरव कोसरिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चिंतामणी साहू को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे।

नेवई थाना प्रभारी कमलसिंह सेंगर ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब पौने 10 बजे नेवई बस्ती की है। आरोपी निखिल भारती (21 वर्ष) हार्डवेयर दुकान में काम करता है। उसके पिता वेद भारती से चिंतामणी साहू उर्फ डब्बू (21) से शराब को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर वेद भारती को चिंतामणि ने थप्पड़ मार दिया था। इसकी जानकारी वेदभारती के पुत्र निखिल को हुई। जिससे वह बेहद नाराज हो गया और मन में रंजिश रख लिया। शनिवार की रात करीब पौने 10 बजे निखिल बस्ती के पास दशहरा मंच के पास गया था, जहां उसे चिंतामणी साहू और गौरव कोसरिया मिले। दोनों शराब के नशे में थे।

What's your reaction?

Related Posts