छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर देशभक्ति और उत्साह के रंगों में रंगने को तैयार है. इस बार का राज्योत्सव बेहद खास रहेगा, क्योंकि पहली बार भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतब दिखाने जा रही है.
सेंध लेक में होगा सूर्य किरण एयर शो
आज सुबह 10 बजे नवा रायपुर स्थित सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होगा, जहां हजारों दर्शक वायुसेना के शौर्य और तिरंगे की लहराती छटा का रोमांचक नज़ारा देखेंगे. जिसमें टीम सूर्यकिरण सेना का शौर्य दिखाएगी. इसमें 9 फाइटर जेट, जवानों की टीम हेलीकॉप्टर से आसमानी प्रदर्शन करेगी. स्काई डाइविंग पैराजंपर आसमान में तिरंगा लहराएंगे. जवान बॉम्ब बर्स्ट, डायमंड फॉर्मेशन जैसे करतब दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे.
राज्योत्सव का होगा समापन
आज राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. राज्यपाल रमेन डेका, CM विष्णु देव साय साथ में पार्श्वगायक कैलाश खेर अपने सुरों का जादू बिखरेंगे. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रस्तुति देंगे. कलाकार पूनम विराट तिवारी आज रंग छत्तीसा की प्रस्तुति देंगी.
राज्य अलंकरण की होगी घोषणा
आज राज्य अलंकरण की घोषणा होगी. इसे लेकर संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल महंत घासीदास संग्रहालय में दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.



















