ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजनट्रेंडिंग

‘अंगूरी भाभी’ से हटकर दिखीं Shubhangi Atre, छोटी ड्रेस में तस्वीरें देख फैंस बोले… खूबसूरत परी

Shubhangi Atre Latest Viral Photos: टीवी पर कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ‘अंगूरी भाभी’ भी उन्हीं में से एक हैं. इस किरदार को निभाने वाली शुभांगी अत्रे को भला कौन नहीं जानता. करीब 10 साल तक उन्होंने शो में ‘भाभी जी’ बनकर लोगों का दिल जीता. जब उन्होंने शो छोड़ा, तो फैंस काफी उदास हो गए. आज भी बहुत से लोग उन्हें उसी रोल में देखना चाहते हैं.

तस्वीरों पर जमकर लुट रहा प्यार

शुभांगी भले ही शो में अब न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है. उनकी हर फोटो और वीडियो पर फैंस खुलकर प्यार लुटा रहे हैं. वजह साफ है, शुभांगी आज भी उतनी ही खूबसूरत और फ्रेश दिखती हैं. 44 साल की उम्र में भी उन्हें देखकर कोई यही कहेगा कि ये तो किसी कॉलेज जाने वाली लड़की जैसी लगती हैं.]

Shubhangi Atre Latest Viral Photos
Shubhangi Atre Latest Viral Photos

ड्रेसिंग सेंस बना उनकी ताकत

शुभांगी अपनी ड्रेसिंग का बहुत ध्यान रखती हैं. हाल ही में सामने आई उनकी नई तस्वीरों में उन्होंने छोटी-सी ड्रेस पहन रखी है. इसमें उनका लुक इतना प्यारा लग रहा है कि लोग उन्हें ‘खूबसूरत परी’ तक कह रहे हैं. उनकी अदाएं और कॉन्फिडेंस उम्र को पूरी तरह छुपा लेते हैं.

उम्र सिर्फ एक नंबर साबित करती हैं शुभांगी

अक्सर लोग कहते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर होती है, लेकिन ऐसा हर किसी पर लागू नहीं होता. शुभांगी उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में हैं, जिन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. नई तस्वीरों में भी उनका अंदाज ऐसा है कि 44 साल की होने की बात दिमाग में आती ही नहीं.

सिंपल कॉटन ड्रेस में लगीं सबसे अलग

शुभांगी का स्टाइल हमेशा सिंपल रहता है. भारी कपड़ों और ज्यादा तामझाम से दूर, वह हल्की और आरामदायक ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. इस बार उन्होंने कॉटन की एक हल्की ड्रेस चुनी है, जो दिखने में भी सुंदर है और पहनने में भी आरामदायक. ऐसी ड्रेस हर मौके पर स्टाइलिश लगती है.

ड्रेस का रंग बना खास आकर्षण

शुभांगी की ड्रेस का हल्का मिंट ग्रीन रंग उनके लुक को और निखार रहा है. यह सॉफ्ट कलर दिन के समय बहुत अच्छा लगता है और चेहरे पर अलग ही चमक ले आता है. इस रंग में शुभांगी काफी फ्रेश और रिलैक्स नजर आ रही हैं.

डिजाइन में भी सादगी

ड्रेस का डिजाइन भी ज्यादा भारी नहीं है. इसमें पतली स्ट्रैप वाली स्लीव्स हैं, जो शोल्डर को अच्छे से उभारती हैं. नेकलाइन सिंपल लेकिन स्टाइलिश है. ऊपर से ड्रेस फिट है और नीचे की तरफ हल्की फ्लेयर दी गई है. बिना किसी चमक-धमक के भी यह ड्रेस बहुत सुंदर लग रही है.

जूलरी रखी बेहद कम

शुभांगी ने जूलरी भी बहुत कम पहनी है. सिर्फ छोटे-से ईयररिंग्स और एक अंगूठी उनके लुक को पूरा कर रही है. उन्होंने न तो नेकलेस पहना है और न ही कोई भारी एक्सेसरी. इससे उनका लुक और भी साफ और स्टाइलिश लग रहा है.

फैंस के मजेदार कमेंट्स

तस्वीरें सामने आते ही फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई. किसी ने लिखा, “खूबसूरत परी.” तो किसी ने कहा, “ब्यूटीफुल भाभी जी.” कुछ लोगों ने मजाक में पूछा, “भाभी जी घर पर हैं?” वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उनके लुक से ज्यादा उनके शो में वापस आने की बात कर रहे हैं.

आप भी ऐसे कर सकती हैं स्टाइल

अगर आप भी ऐसा ड्रेस लुक ट्राय करना चाहती हैं, तो हल्की ड्रेस के साथ मिनिमल जूलरी रखें. अगर स्लीवलेस ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो ऊपर से शर्ट या जैकेट डाल सकती हैं. पैरों में फ्लैट सैंडल या स्नीकर्स पहनकर लुक को आरामदायक और स्टाइलिश बनाया जा सकता है.

What's your reaction?

Related Posts