
अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर दुनिया भर में दिखना शुरू हो गया है। अभी बीते सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों का गिरना इसका एक ताजा उदाहरण था। बात करें टेक की दुनिया की तो इन नए टैरिफ के कारण आईफोन की कीमतों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल ऐपल अपने आईफोन आमतौर पर चीन मे बनवाता है और चीन पर अमेरिका ने कुछ 54% टैरिफ लगाया है। ऐसे में ऐपल के पास दो ही विकल्प बचते हैं। एक यह कि वह खुद इस नुक्सान को झेले या फिर इसका भार ग्राहकों पर डाल दे।
- 25 जुलाई 2025: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- जॉनी लीवर की बेटी जैमी,बोलीं- वीडियो कॉल पर ऑडिशन के समय डायरेक्टर बोला- कपड़े उतारो और…
- CM विष्णु देव साय का निर्देश, ‘बच्चों के विकास के लिए समन्वय के साथ करें काम’
- अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, PMLA के तहत ईडी का ऐक्शन, कंपनियों में जांच कर रहे अधिकारी
- चंडीगढ़ प्रशासन ने पूर्व सांसद किरण खेर को भेजा 12 लाख रुपये का बकाया किराया नोटिस
कितना महंगा हो सकता है iPhone?
इस बात की गुंजाइश कम है कि ऐपल इस बढ़े हुए टैरिफ का बोझ खुद उठाए। पहले ही ऐपल की कीमतों में लगभग 9.3% की गिरावट आ चुकी है। हर साल 22 करोड़ आईफोन बेचने वाले ऐपल के लिए भारत और पाकिस्तान जैसे देश भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर ऐपल टैरिफ का भार ग्राहकों पर डालता है, तो आईफोन की कीमतों में 43% की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
पाकिस्तान में 10 लाख पार करेगा iPhone का दाम?
अब बात करें पाकिस्तान जैसे देश की जहां पहले ही आईफोन के दाम बहुत ज्यादा हैं, तो माना जा रहा है कि यहां आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 10 लाख पार कर जाएगी। फिलहाल पाकिस्तानी कीमतों के अनुसार आईफोन 16 जो कि 799 डॉलर में अमेरिका में मिलता है की कीमत 2 लाख 24 हजार पाकिस्तानी रुपए है। वहीं जानकारों के मुताबिक यह टैरिफ के बोझ के बाद 1,142 डॉलर यानी 3 लाख 20 हजार पाकिस्तानी रुपए का हो सकता है। इसी तरह आईफोन 16 की लाइनअप के सबसे महंगे मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत अमेरिका में 1,599 डॉलर यानी 4,50,000 पाकिस्तानी रुपए है। 43% की बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी कीमत के अनुसार यह पाकिस्तान में 6 लाख 50 हजार रुपए का हो सकता है। पाकिस्तान में आईफोन अमेरिका की तुलना में पहले ही 40% महंगा है। ऐसे में संभव है कि टैरिफ पर ऐपल के मन बना लेते के बाद पाकिस्तान में यह 10 लाख का आंकड़ा पार कर जाए। बता दें कि फिलहाल ऐपल की ओर से इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है। किसी आधिकारिक घोषणा के बाद स्थिति ज्यादा बेहतर समझी जा सकेगी।