
होटल टाइम स्क्वेयर के कमरे में चल रहे फड़ में पुलिस ने दबिश दी और भाजपा-कांग्रेस नेताओं समेत 6 रसूखदारों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने फड़ से 5 लाख 16 हजार रूपए और ताश पत्ती जब्त किया। बिलासपुर की तारबाहर पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
तारबाहर पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली कि होटल टाईम स्क्वेयर के एक कमरे में कुछ लोगो जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तारबाहर पुलिस व एसीसीयू की टीम ने होटल में छापामार कार्रवाई करने पहुंची। तब कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। अंदर में छह लोग जुआ खेल रहे थे। नोटों का बंडल जमीन पर रखा हुआ था।
पुलिस ने आरोपी सतीश गुप्ता (52) निवासी बंगाली पारा सरकंडा, श्रवण श्रीवास्तव (42) निवासी गोल बाजार के पीछे कमल टाकिज के पास, सुरेश कुमार (71) 27 खोली थाना सिविल लाईन निवासी, नरेश गुप्ता (52) विनोबा नगर निवासी, अमित सिंह (45) बिल्हा निवासी, शांतनु खंडेलवाल (47) गोडपारा बिलासपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।