ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजनट्रेंडिंग

Bollywood Blockbuster Film 2024:  857 करोड़ रुपये कमाने वाली ये फिल्म देती है ‘पुष्पा-2’ को टक्कर, कहानी सबसे धांसू, 2.30 घंटे तक नहीं थमते ट्वीस्ट

Bollywood Blockbuster Film 2024: बॉलीवुड की कुछ फिल्म रिलीज के साथ ही थिएटर में तहलका मचा देती हैं. ऐसे ही एक फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी. पुष्पा-2 तरह इस फिल्म ने भी मोटी कमाई की थी. कहानी, गानों से लेकर किरदारों तक को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में स्टोरी में इतने ट्विस्ट हैं कि आखिर तक फैंस की एक्साइटमेंट कम नहीं होती. इस फिल्म का नाम है ‘स्त्री 2.’

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म

फिल्म ‘स्त्री 2’ में लीड रोल निभाया है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने. फिल्म 15 अगस्त के दिन थिएटर में रिलीज हुई थी. स्त्री देखने के बाद से लगातार फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. श्रद्धा और राजकुमार के अलावा इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण धवन जैसे सितारे भी नजर आए थे.

फिल्म स्त्री 2 का बजट और कमाई (Bollywood Blockbuster Film 2024)

अमर कौशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. मूवी को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था. स्त्री 2 का भारत में कुल कलेक्शन 586 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने देश में 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी की श्रद्धा और राजकुमार राव की जोड़ी ने शाहरुख को भी पीछे छोड़ दिया. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने  857.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बहुत दमदार है इस फिल्म की कहानी

2.30 घंटे की इस फिल्म में आपको आखिरी सीन तक ट्वीस्ट देखने के लिए मिलेंगे. मूवी में सर कटा महिलाओं का अपहरण करता है. पहले चंदेरी गांव के लोग स्त्री से डरते थे. लेकिन अब कहते हैं  ‘ओ स्त्री रक्षा करना.’ यहीं से कहानी शुरू होती है. फिल्म में राजकुमार राव विक्की बने हैं और अपारशक्ति खुराना के किरदार का नाम बिट्टू है.

कितनी मिली थी स्टार कास्ट को फीस?

रिपोर्ट्स का मानें तो स्त्री-2 के लिए राजकुमार राव को 6 करोड़ रुपये और श्रद्धा कपूर को 5 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी. दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. फिल्म के गानों को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला था.

What's your reaction?

Related Posts