CG Rajyotsav : आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ पूरे 25 साल का हो गया है. वहीं राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. PM मोदी अपने इस एक दिवसीय दौरे में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़वासियों को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं.
नई विधानसभा, ब्रह्मकुमारी भवन का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर में वह 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे. इसके साथ ही नया रायपुर में प्रदेश के नए विधानसभा भवन और उसके बाहर अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन कर विजिट करेंगे. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी भवन शांति शिखर का भी उद्घाटन करेंगे और फिर राज्योत्सव में शामिल होंगे.



















