मुंबई. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2020 के ड्रग मामले में इस दंपती के खिलाफ 200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. नवंबर 2020 में भारती और हर्ष को एनसीबी ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस समय एनसीबी ने भारती के प्रोडक्शन आफिस और घर पर छापा मारकर 8 6.5 ग्राम गांजा जब्त किया था. बाद में उन्हें एक स्पेशल नारकोटिक्स कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

कॉमेडियन BHARTI SINGH ने आरोप किए स्वीकार
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों ने गांजा का सेवन स्वीकार किया था. उन्होंने बताया कि एनसीबी ने मनोरंजन उद्योग में नशीली दवाओं के इस्तेमाल की जांच के तहत गहन स्तर पर तलाशी अभियान चलाया था.
कई हस्तियां आई थीं घेरे में
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद एनसीबी ने हर पहलू की जांच की थी और उस दौरान ड्रग एंगल भी सामने आया था. इसमें कई फिल्मी सितारों के नाम सामने आए. महीने का है. उनमें कामेडियन भारती सिंह भी थीं. उस वक्त रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके भाई शौविक के अलावा भारती और हर्ष, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. फिलहाल भारती सिंह टीवी पर रियलिटी शो होस्ट करती नजर आती हैं.