
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने लुधियाना की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या की जांच शुरू कर दी है। उनकी लाश बुधवार रात बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास एक बंद कार में मिली।
कौन थीं कमल कौर?
कमल कौर, जिनका असली नाम कंचन कुमारी था और जो सोशल मीडिया पर कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर थीं, के इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। वह नियमित रूप से रील्स पोस्ट करती थीं, जिनमें से कुछ को अश्लील बताकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। 25 वर्षीय कमल लुधियाना में अपनी मां, दो भाइयों और दो बहनों के साथ रहती थीं। उनके कंटेंट को लेकर कई ऑनलाइन विवाद हुए थे और कुछ महीनों पहले उन्हें धमकियां भी मिली थीं।
कार में मिली लाश
कमल की लाश लुधियाना में रजिस्टर्ड एक कार में मिली, जो कई घंटों से मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने कार से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। बठिंडा की सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस अमनीत कोंडल ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत होता है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्ध लग रहा है, इसलिए हत्या के आरोप में FIR दर्ज की जा रही है।” जांच में सहायता के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
10 जून को घर से निकली थीं कमल
पुलिस के अनुसार, कमल 10 जून की सुबह लुधियाना में अपने घर से निकली थीं। उनकी मोबाइल फोन की लोकेशन उस दिन रात तक सक्रिय थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि उनकी हत्या कहीं और की गई हो सकती है और बाद में लाश को कार में छोड़कर पार्किंग में रखा गया।
धमकियों से जुड़ सकता है मामला
हालांकि हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार नहीं कर रही कि इसका संबंध कमल को मिली ऑनलाइन धमकियों से हो सकता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्याकांड के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।