PM Modi Raipur Visit: रायपुर। राज्योत्सव के पहले दिन एक नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी विजिट और उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर भारी वाहनों को करीब 15 से 18 घंटे तक पड़ोसी जिलों में ही रोका जाएगा। राज्य भर से बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों की भीड़ बसों, बोलेरो, सूमो जैसे चार पहिया समेत अन्य वाहनों में रायपुर पहुंचेगी। ऐसे वाहन हादसे का शिकार न हो, इसके लिए भी खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
सुरक्षा में तैनात होंगे 3 हजार जवान, एडीजी काबरा बनाए गए इंचार्ज, ली बैठक प्रधानमंत्री विजिट के दौरान सुरक्षा के लिए कल 29 अक्टूबर से जवानों की तैनाती प्रारंभ कर दी जाएगी। सुरक्षा के लिए अफसरों समेत 3 हजार जवान तैनात किए जा रहे हैं। एडीजी दीपांशु काबरा को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। आधा दर्जन आईजी, एक दर्जन डीआईजी और सौ से ज्यादा एसपी, एएसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी व्यवस्था में रहेंगे। एडीजी काबरा ने मंगलवार को राजधानी के कंट्रोल रूम स्थित सी 4 भवन में प्रदेश भर से पीएम विजिट ड्यूटी पर आए अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए। बैठक में आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा, एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह भी मौजूद थे।
राज्योत्सव स्थल के चारों और 16 पार्किंग स्थल तय
राज्यों में पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ होगी। हालांकि तैयारियां दो लाख लोगों और उनके वाहनों के मद्देनजर जारी हैं। बसों के लिए पार्किंग अलग होगी। दुपहिया और छोटे चार पहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग का इंतजाम किया गया है। चूंकि पार्किंग स्थल से राज्योत्सव एक से सवा किमी दूर है, इसलिए ई रिक्शा का भी इंतजाम किया गया है। पार्किंग से पैदल जाने वाले बाईपास मार्ग से होकर राज्योत्सव स्थल तक पहुंच सकेंगे।
एयरपोर्ट का मुख्य द्वार आरक्षित रहेगा पीएम के लिए
एक नवंबर को एयरपोर्ट का मुख्य द्वार पीएम के लिए आरक्षित रहेगा। आम यात्रियों को पुराने टर्मिनल से आवाजाही करने दी जाएगी। राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों को आरक्षित मार्ग से आगे बढ़ने दिया जाएगा।



















