रायपुर: चंदन पेड़ की चोरी का मामला: सीसीटीवी गायब, अधिकारियों की बढ़ी चिंता

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में हाल ही में 16 चंदन के पेड़ों की चोरी ने वन अधिकारियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. यह संस्थान राजधानी रायपुर के विधानसभा के पास करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है, जहां सागौन, साल, औषधीय और फलदार पेड़ भी लगे हैं. चंदन के पेड़ की कीमत बहुत अधिक होती है और इनकी चोरी वन विभाग के लिए गंभीर समस्या बन गई है. अब तक केवल छानबीन ही चल रही है, अपराधी अब भी वन विभाग की पकड़ से दूर है.
एक कर्मचारी ने बताया कि संस्थान के परिसर में करीब 8-10 सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें से अधिकांश कैमरे खराब हो गए हैं. इसका फायदा चोरों ने उठाया और चंदन के पेड़ों को काटकर ले गए. अब विभाग के अधिकारी विधानसभा, महालेखाकार कार्यालय के सीसीटीवी के भरोसे चोर की पहचान में जुटा है. लगभग 15 दिन पहले चंदन के पेड़ों की कटाई की गई थी. चोरों ने बड़ी चतुराई से धीरे-धीरे करके पेड़ों को मशीन से काटा और पेड़ों को ले गए. इस प्रक्रिया में वन विभाग को जब तक पूरी चोरी का पता चला, तब तक अधिकांश पेड़ गायब हो चुके थे. अब सवाल ये उठ रहा है कि चोर ने करीब 5-7 फीट की दीवार से चंदन के पेड़ को कैसे फेंका होगा. क्योंकि, सभी पेड़ों की लंबाई करीब 10-15 फीट थी. वहीं, मुख्य प्रवेश द्वार से किसी वाहन से लेकर जाते तो भी सुरक्षाकर्मी पहचान लेते.
सिर्फ कर्मचारियों से अभी पूछताछ
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस रात पेड़ों की कटाई हुई है, उस समय विधानसभा के पास प्रवेश द्वार बंद था और वहां का सुरक्षाकर्मी अवकाश पर थे. इससे अभी तक इस मामले में किसी से पूछताछ नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और वे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगे हैं. चंदन के पेड़ गायब होने से वन विभाग के कर्मचारियों का मिलीभगत हो सकती है.चंदन के पेड़ों की कटाई पर रोक
वन्यप्राणी व पर्यावरण प्रेमी दीपेन्द्र दीवान ने बताया कि वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र से चंदन के पेड़ों का इस तरह से गायब होना वन विभाग की सुरक्षा में बड़ी चूक है. वर्तमान में चंदन की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. चंदन की लकड़ी को सबसे महंगी लकड़ी माना जाता है, जिसका बाजार मूल्य 26 हजार से 30 हजार रुपए प्रति किलो होता है. नियमों के मुताबिक, किसान चंदन की खेती कर सकता है, लेकिन एक्सपोर्ट केवल सरकार कर सकती है.
चंदन का उपयोग परफ्यूम, आयुर्वेद, और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है.